देखें, ऐक्ट्रेस कृति सेनन की बोल्ड तस्वीरें
हीरोपंती, दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी में नजर आ चुकीं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन की नई फिल्म 'लुका छुपी' (Luka Chuppi) आने वाली हैं। इस फिल्म में कृति के ऑपोजिट कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। कृति सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृ़ति अपनी फोटोज अपलोड करती रहती हैं। पिछले दिनों जिराफ के साथ फोटोशूट को लेकर कृति सैनन ट्रोल भी हुई थीं। देखिए उनकी कुछ हॉट फोटोज (Pics courtesy-@kritisanon
)
दिल्ली की रहने वाली हैं कृति सेनन
दिल्ली की रहने वाली कृति सेनन का जन्म 17 जुलाई 1990 को हुआ था।
बीटेक हैं कृति
फिल्मों में आने से पहले कृति ने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन से बीटेक किया है।
हीरोपंती थी बॉलिवुड डेब्यू फिल्म
कृति ने फिल्म 'हीरोपंती’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके ऑपोजिट टाइगर श्रॉफ थे।