राघव चड्डा-परिणीति चोपड़ा की सगाई: सामने आई पहली तस्वीर, भाइयों ने बांटी मिठाई
वो शुभ घड़ी आ गई जब राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं.' परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई के बाद वेन्यू पर मौजूद पैपराजी से मुलाकात की,कपल ने हाथ जोड़कर शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया किया.
13 मई 2023 की तारीख परिणीति चोपड़ा 23 और राघव चड्डा के लिए एक यादगार तारीय बन गई है. लंबे इंतजार के बाद परिणीति और राघव चड्डा की सगाई हो गई. कपल की इंगेजमें दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई, जिसमें राजनीति और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.