बॉलीवुड Web Series: बीते 2 सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का चलन काफी तेज़ी से बड़ा है. जब वेब सीरीज़ का चलन हुआ तो शुरू में लोगों को इसका कंटेंट बहुत पसंद आया. वाकई में शुरू-शुरू में तो यह कंटेंट बहुत अच्छा था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रात में देखे जाने वाले बोल्ड कंटेंट वाले यूजर को जब एनालिसिस करना शुरू किया तो उन्होंने धीरे-धीरे अपने कंटेंट को भी उनके मुताबिक परोसना शुरू कर दिया.
आज अधिकतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली इन वेब सीरीज के तो क्या कहने, आप अपने परिवार के साथ बैठकर तो इनको बिलकुल भी नहीं देख सकते. हालांकि सभी वेब सीरीज ऐसी नहीं है लेकिन फिर भी हम आज आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, इन्हें भूल कर भी अपने परिवार के साथ ना देखें.
वेब सीरीज हेलो मिनी | Hello Mini Web Series
Hello Mini Web Series Hindi: एमएक्स प्लेयर पर दिखाई जाने वाली यह सबसे अधिक ऑल कंटेंट वाली वेब सीरीज है और यह एम एक्स प्लेयर के फ्री वर्जन पर उपलब्ध है स्कोर इस वेब सीरीज के दो सीजन है और दोनों ही सीजन में जो कंटेंट परोसे गए हैं वह वाकई में परिवार के साथ बैठकर देखने लायक तो नहीं है.
वर्जिन भास्कर वेब सीरीज | Virgin Bhasskar Web Series
वर्जिन भास्कर नाम की इस वेब सीरीज को भी आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकेंगे आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को Zee-5 ने प्रोड्यूस किया है और इसे आप एकता कपूर के अल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं
अल्ट बालाजी पर इस वेबसाइट को देखने के लिए हो सकता है कि आपको उसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़े लेकिन वहां भी कई ऐसी वेब सीरीज है जिनको आप मुफ्त में देख सकते हैं.
चरित्रहीन वेब सीरीज | Charitraheen (Hindi Web Series)
चरित्रहीन नाम की इस वेब सीरीज बनाने वालों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, चरित्रहीन वेब सीरीज के 2 सीजन अब तक रिलीज हो चुके हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तरह के बोल्ड कंटेंट परोसने की मानो होड़ सी चल निकली है. आप इस वेब सीरीज को मुफ्त में MX Player पर देख सकते हैं.
Charitraheen Hindi Web Series
चरित्रहीन नाम की यह वेब सीरीज सबसे पहले एवं उनके प्राइम वीडियो प्लेटफार्म पर आई थी. लेकिन कुछ समय बाद इसके एपिसोड एमएक्स प्लेयर पर अपडेट हो गए थे. एम एक्स प्लेयर पर अल्ट बालाजी या अमेजॉन प्राइम समेत और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ कंटेंट मुफ्त में दिखाए जाते हैं.
बॉम्बे बेगम्स | Bombay Begums Web Series
मुंबई बेगम सुनाम की यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और उसमें जितने भी महिलाएं दिखाई गई है इन सभी ने जबरदस्त तरीके से भरपूर बोल्ड कंटेंट भरोसा है. लेकिन इस वेब सीरीज की कहानी कुछ अलग तरीके से बनाई गई है जिसे देखने के साथ-साथ आप थोड़ा भावुक भी हो सकते हैं.
Bombay Begums Web Series
मुंबई बेगम्स में 5 महिलाओं को दिखाया गया है जो अलग-अलग उम्र की हैं और वह अपने उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर क्या सोचती हैं और वह किस तरह से एक दूसरे से डिलीट कर पाती हैं कुछ इस तरह की कहानी जिसमें दर्शाई गई है वेब सीरीज को अगर आप पूरी देखेंगे तो समझ में आएगा की इसमें आपको महिलाओं का एक अलग ही रूप दिखाया गया है.
मस्तराम | Mastram – Web Series
एम एक्स प्लेयर पर उपलब्ध मस्तराम नाम की यह वेब सीरीज सबसे अलग है जिसमें एक लेखक दिखाया गया है और उसमें उसके साथ कुछ इस तरह के अध्यापक होता है जो उसने कहानी लिखी हुई होती है मैं उसके साथ हकीकत में बदल जाती है. वेब सीरीज को देख चलाता है आप 5 मिनट के लिए भी बोर नहीं हो सकेंगे इसका कंटेंट कुछ इस तरह का है.
Mastram - Web Series
यश वेब सीरीज के देखने वालों की संख्या 15 दिन में ही कई मिलियन में पहुंच चुकी थी इसमें भी हद से ज्यादा बोल कंटेन को परोसा गया है और जैसा कि हमने आपको बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने वाले इसलिए कुछ समय में जिस तरह से लोगों की मानसिकता को समझे हैं उन्होंने उसी हिसाब से ऐसे कंटेंट की बाढ़ ला दी