जानिए कौन हैं ‘द ग्रेट खली’ की पत्नी? इनकी निजी जिंदगी के कुछ बेहद दिलचस्प किस्से

kdrama
0

 भारतीय रेसलर और पहलवान द ग्रेट खली को कौन नहीं जानता और हाल ही में उन्होंने अभी-अभी बीजेपी भी ज्वाइन की है इसके बाद से ही लोग द ग्रेट खली के बारे में और भी ज्यादा जानना चाह रहे हैं आज सोच के जरिए हम आपको उनकी और उनकी पत्नी की निजी जिंदगी के कुछ यादगार किस्से बताएंगे. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद द ग्रेट खली को देश विदेश से उनके फैंस बधाइयां दे रहे हैं.


आपको बता दें कि द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है और वह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं. द ग्रेट खली हमारे भारत के इतिहास में पहले ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्लू डब्लू ई में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की है इससे पहले आज तक किसी भी भारतीय पहलवान ने यह काम नहीं किया था.


कब हुई थी द ग्रेट खली की शादीद ग्रेट खली की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है. द ग्रेट खली के साथ इनकी शादी साल 2002 में हुई थी. हरमिंदर कौर जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. आपको बता दें कि द ग्रेट खली और हरविंदर की शादी के बाद ही दलीप सिंह राणा ने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा था और उसके बाद ही इनका नाम द ग्रेट खली पड़ा.


हरमिंदर कौर और दलीप सिंह की कद काठी मैं जमीन आसमान का अंतर होने के बावजूद भी दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है वह दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और उन लोगों की जिंदगी मजे से कट रही है


द ग्रेट खली के शादी के 12 साल बाद यानी कि साल 2014 में बेटी ने जन्म लिया, अब इनकी बेटी 8 वर्ष की हो चुकी है. द ग्रेट खली की बेटी का नाम अवलीन राणा है..एक इंटरव्यू के दौरान ग्रेट खली ने बताया कि वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देते हैं, और आम लोगों जैसी जिंदगी जीते हैं. जैसे उनके लिए पार्टी प्लान करना या फिर उन्हें पिकनिक पर ले जाना.



 

उनके साथ फिल्म देखने वाली बात पर खली बताते हैं कि वह ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं करते, खासतौर से तब जब उनका परिवार साथ होता है.


क्योंकि इससे उनके परिवार को थोड़ा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि उनके फैंस साथ में फोटो लेने के लिए फोर्स करते हैं, और वह नहीं चाहते के उनके मना करने पर उनके किसी चाहने वाले को बुरा लगे. इस वजह से वह खुद ही ऐसी जगह नहीं जाते जहाँ ज़्यादा लोग मौजूद होते हैं.


The ग्रेट खली को अंडा करी बहुत पसंद है इसके अलावा वह रोजाना 5 किलो चिकन 50 या 55 अंडे और 10 लीटर दूध यह नियमित रूप से इनकी डाइट में शामिल है ही. द ग्रेट खली की पत्नी बताती हैं कि दलीप को खाना बनाना बहुत पसंद है और वह बहुत लजीज खाना बनाते हैं.


द ग्रेट खली का वजन 150 किलो से लेकर 160 किलो के बीच में है और इन्हें 20 नंबर का जूता आता है. इनके कपड़े और जूते के लिए इन्हें अलग से नाप देकर बनवाना पड़ता है क्योंकि इनके नाप के जूते या कपड़े बाजार में नहीं मिलते.


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top