"बीते कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कंगना ने मुंबई को पीओके बताने के बाद बॉलीवुड को भी अपने निशाने पर लिया. वो आए-दिन बॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों पर तीखे हम’ले करके चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट करके कंगना रनौत से जुडी कई बातों का खुलासा किया, सोना ने कंगना पर तीखा ह’मला किया हैं.
सोना महापात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि कंगना रनौत कभी भी अपने सिवा किसी के लिए भी खड़ी नहीं हुई हैं. उन्होंने आगे लिखा कि हां बॉलीवुड में चल रही कुछ बुराइयों के खिलाफ आवाज़ उठाने बेहद ही जरुरी हैं और उनके लिए उन्हें बहादूर कहा जा सकता हैं.
कंगना पर निशाना साधते हुए सोना महापात्रा ने आगे लिखा कि कंगना अपने सिवा कभी दूसरों के लिए खड़ी नहीं हुई और न कभी उन लोगों को याद रखा है, जिन्होंने उनकी सराहना की हैं. यह कोई बदलाव करने वाली या किसी भी विचार के नेता के लायक भी नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि हां फिल्म इंडस्ट्री में चल रही कुछ बु’राइ’यों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वो बहुत बहादुर हैं. सिर्फ यहीं. सोना न लिखा कि और जब किसी ने अनुष्का शर्मा या फिर बाकियों को लेकर पोस्ट शेयर की थी. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि कंगना जी कृपया करके कुछ ना’रीवा’दी दोस्त बनाइये और किसी बेहतर सलाहकार को भी रखिए.
"