कुछ ज्यादा उम्र के इंसान भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने से कई साल छोटी लड़कियों से शादी की हुई है.

kdrama
0

 शादी करना मानव जीवन में समाज का एक हिस्सा है, उसमें कोई नई बात नहीं है हम सब की शादी होती है. लेकिन आजकल कुछ शादियों में उम्र का अंतर होना भी ज्यादातर देखने में आ रहा है, और खासतौर से जब वह कोई सेलिब्रिटी या बड़ी हस्ती हो तो बहस बड़ी हो जाती है. हालांकि इस शादी से पहले भी कई सेलिब्रिटी ऐसी हैं, जिनमें से कई महिलाओं ने अपने से कई साल छोटे लड़कों से शादी की है, और कुछ ज्यादा उम्र के इंसान भी ऐसे हैं जिन्होंने अपने से कई साल छोटी लड़कियों से शादी की हुई है.


Syeda Daniya

Image: Google


 

यहां हम जिससे शादी की बात कर रहे हैं दरअसल वह एक राजनेता हैं. इनकी उम्र 49 साल है, जिन्होंने 18 साल की एक लड़की से शादी की है. जब मीडिया में उनकी शादी की बात आई तो भारत समेत विदेशों में भी कई जगह उनकी इस शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है, तो आइये जानते हैं कि वह कौन हैं और किससे उन्होंने शादी की है.


सांसद लियाक़त हुसैन ने 18 साल की सैयदा दानिया से शादी की

पाकिस्तान के 49 साल के सांसद, लियाकत हुसैन ने जिस लड़की से शादी की है उनका नाम सैयदा दानिया है. सैयदा दानिया की उम्र 18 वर्ष है, सांसद लियाकत हुसैन पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ में सांसद हैं, सैयदा दानिया के साथ लियाक़त हुसैन की यह तीसरी शादी है.


लियाकत हुसैन के ट्वीट करने के ठीक 1 दिन पहले ही उनकी पूर्व पत्नी ने बताया कि इन्होंने मुझे फोन पर ही तलाक दिया


लियाकत हुसैन और सैयदा दानिया की उम्र में पूरा 31 वर्ष का अंतर है लियाकत की इससे पहले दो पत्नियों में से एक टीवी एंकर रही हैं जिन्होंने इनके बारे में कुछ और भी खुलासे किए हैं. तूबा अनवर पिछले 14 महीनों से लियाकत हुसैन से अलग रह रही थी.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top