शुक्रवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्योहार मनाया जाएगा. शुक्रवार को होली के साथ-साथ जुमा की नमाज और शब-ए-बरात भी इसी दिन हैं. ऐसे में सांप्र’दायिक सौहार्द और अमन-चैन कायम रखने के लिए जुमा की विशेष नमाज के वक्त में बदलाव की घोषणा की गई हैं.
यूपी के लखनऊ की मस्जिदों में होने वाली नमाज के समय में भी आधा घंटे से लेकर एक घंटे तक आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया हैं. इसके साथ ही दोनों धर्म के लोगों से एक-दूसरे के मजहबी जज्बातों का ख्याल रखने की अपील भी की गई हैं.
बदला गया जुमे की नमाज का समय
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने लोगाें से एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने और अमन व शांति कयाम रखने की अपील की है.
इसके साथ ही लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज का वक्त 12:45 से बढ़ाकर 2 बजे कर दिया गया है.